Translate

Sunday, April 10, 2011

देखते रहे ......TV कलतक .....

सेक्युरिटी उन्ह नेता को लगती है जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर के बेईमानी की है, जनता से धोखाधाडी की है. ये इतिहास है. और सेक्युरिटी ये अब सामाजिक देखावा  बन गया है.जिसे कोई मतलब नही.  और  एक बात  सेक्युरिटी होने के बाद भी जब जान जानी है तो  जाती है. दुनिया भर की सुरक्षा होने के बाद भी दुनिया के कई बड़े नेता मारे गये , भगवान भी रोक नही सका..  हाँ आन्ना को भ्रष्ट्र बेईमान सिस्टिम से जरुर धोखा है . जनता से नही. जंतर मंतर पर इतनी भीड़ थी मगर कंही गड़बड़ी धोखाधाडी , या किसका पॉकेट मारा, महिला को धक्काबुक्की हुवी  ये अपने  देखा क्या, या सुना क्या? मिडिया तो ऐसे वक्त गीधड की तरह हाथ में माइक और कैमरा लेके  TRP बढ़ाने के लिये तैयार ही रहता है.
हां तो आपका पाकिट मारा गया...... कितने रूपये थे...... पाकिट किस कंपनी का था.... इसके पहीले आपका पॉकेट मारा गया था क्या?... किसने मारा ...पॉकेट मारनेवाला पकड़ा गया क्या?... आपने पोलिस में तकरार की थी क्या?.....नही की....क्यों नही की... पोलिस का भरवसा नही.......सुना आपने जनता को पोलिस पर भरोसा नही. .... ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है जनता को पोलिस पर विश्वास नही........ऐसा क्यों हो रहा है सोचना पड़ेगा......बड़ा गंभीर मामला है ये.......   हां अब आपका पॉकेट मारा गया.... कैसा लग रहा है ....किस पर शक है..... आन्ना के स्वयंसेवक पर तो आपका शक नही ....नही...नही ..... आन्ना के स्वयंसेवक पे शक नही....आप लगातार ये लाइव्ह प्रोग्राम देख रहे है...... यानी ..  आपने शख्स तो देखा होगा .. तो टाइम बताये यदि आपने सही क्लिप का वक्त बताया तो .....हम आपको इनाम देंगे......... अरे आपके मोबाईल की घंटी बज रही है..... देखो किसीने क्लिप देखि होगी......... हाँ हाँ  मै ही बोल रहा हुं ....सॉरी सर, ये मेरी बीबी का फोन है.....जरा में उससे बात करता हुं...... क्यों फोन लगाया .....क्या कह रही हो... TV पर मुझे देख कर फोन लगाया.....कैसे दिख रहा हुं में..... पडोसी भी साथ में है.... साहब कंघी करते है. ......क्या कह रही हो............ "ओह मैं भी कैसा भुल्लक्कड़ हूँ....... अच्छा तो पहले ही बता देना था ना ......अच्छा ही हुवा ....भुल्लक्कड़पन से ही आज मै TV पर आया. ..... सर माफ़ करो ... मैंने कहा था ना ...यंहा पॉकेट नही मारा ...सर मेरा पॉकेट घर पर ही है......... देखो कैसे कैसे ..भुल्लक्कड़ लोग रहते  है और दुसरे को बदनाम करते है....... मगर हमारा कार्यक्रम देखते रहने से इनकी बीबी को ये सब  तुरंत  मालूम हुवा ........ देखते रहे    ......TV कलतक .....

No comments: