Translate

Sunday, April 3, 2011

तुम हमें खून दो हम तुम्हे क्रिकेट देंगे"

आप हम पर आंतकवादी हल्ला करो, हमारी जनता की जान लेवो मगर हम कुछ नही करेंगे .   हम क्रिकेट खेल मे तुम्हे पराजित करेंगे क्यों  की हमे  गांधी की  अहिंसा की बिमारी लग गयी है.  यही बीमारी बराक ओबामा को लग गयी , और उन्होंने अमेरिकी युद्ध नित्ती में एकदम बदलाव कीया. और "तुम हमें खून दो हम तुम्हे क्रिकेट देंगे" यह  राष्ट्रीय नारा लगाया.ये दुशमन के साथ लढाई कराने की नयी नित्ती जाहीर की. ...  मगर जब उन्हें अमेरिका में कोई ज्यादा क्रिकेट नही है यह बात समज में आयी तब उन्होंने शरद पवार और ललित मोदी इन महान क्रिकेट आयोजक को अमेरिकी नागरिकता दे कर अमेरिका में  क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिये आमंत्रित कीया .  मोदी को २०-२० और पवार को ५०-५० क्रिकेट प्रसार का काम दीया गया. वैसे भी पवार साहब भारत में उनपर हो रहे भ्रष्ट्राचार के आरोप से परेशान थे ही और PM का सपना भी पूरा नही होगा ये बात समझते हुवे  उन्होंने तुरंत अमेरिका रहने का निर्णय लिया. और मोदी को  तो ना कहने का कोई सवाल ही नही था. वो अब भारत में जा नही सकते थे. .....
अब वो दोनों अमेरिका में क्रिकेट का गैरकानूनी सट्टा बाजार का मायाजाल कैसे फैलाया जाय इसका अभ्यास कर रहे है.

No comments: