Translate

Monday, April 4, 2011

भारत में रक्तहीन क्रांति की ज्वाला फ़ैल रही है .

ईमानदारी का ढोल पीटने वाले मनमोहन लोकपाल कानून लाने में डर रहे है इसका मतलब उनकी नियत साफ नही. उनकी ईमानदारी एक मुखवटा है जो सोनिया राहुल और कांग्रेस ने भ्रष्ट्राचार के लिये पहन रखा है. अबी नही तो कभी नही. इजिप्त , लीबिया के बाद भारत में रक्तहीन क्रांति की ज्वाला फ़ैल रही है . और इस ज्वाला में ये बेईमानदार लोग और उनकी सहयोगी अमेरिकन लोबी ख़तम हो जाएगी. जय हो!!!  India Against Corruption और हजारे, किरणजी बाबा, अरविन्दजी और ज्ञात अज्ञात कार्यकर्ता.

No comments: