Translate

Thursday, February 3, 2011

सांबर चावल खाने वाले राजा हजारो करोडो का घोटाला क्यों करेंगे.......... .

हाय . .......नमस्कार मै हूँ ठणठणपाळ राजा की जेल कोठडी  से बोल रहा हूँ . वैसे आपको मालूम ही है  राजा की जेलयात्रा की पूरी मालूमात देने के लिये में ........यंहा उनके साथ जेल आया.......फोटो में आप देख रहे है .... राजा का बाथरुम .....जहा राजा कोर्ट जाने से पहले......नहाना वगैरा करेंगे.......



अभी अभी राजा ने हम सब के साथ रात का भोजन  कीया है.... खाने  में बहोत सारे व्यंजन थे....... मुर्ग मसलम बिरयानी, गुलाबजामुन, पापड़,  आचार, कशमीरी नॉन मुगलाई परोठे , साधा खाने वालों के के लिये......बैंगन भरता....काजू करी... दम आलू  ...गाजर का हलवा ......सलाद ........ दाल तड़का आचार चटनिय ........ साथ में बढ़िया किस्म की प्लेटे .... गिलास.... बिसलरी पाणी की बोतले  ....जेल में इतना बढ़िया खाना मिलाता ये हमें मालूम नही था..........राजा साहब की वजह से ये बात आज हमें मालूम पड़ी.....  वो हम आप दर्शक लोगं तक पहुंचा रहा है. यदि आप को भी  ऐसा बढ़िया खाना जेल में खाना हो तो ....... आप भी बड़ा घोटाला करके जेल आ सकते है.......हाँ तो हमने और CBI के अफसरोने राजाजी  के साथ इन सब लज्जिज व्यंजन का लुफ्त उठाया. .......... हम हमारे लिये नही खाते दर्शाकों को  पूरी जानकारी देने के लिये .....खा रहे है ..........दर्शक के लिये .ये सब हमें करना पड रहा है.........जेल में डायनिग टेबल खुर्ची के बगैर जमिन पर बैठ कर राजा ने हमारे साथ रात का भोजन  कीया...... कितनी साधगी है उनमे ........ये सारे व्यंजन तो CBI अफसर और हमारे लिये थे......राजा ने तो सिर्फ चावल सांबर के साथ खाया. वाकई ये बड़ी अजीब बात है.....की नही.... दूसरों को इतना खिलाने वाला राजा...... खुद कितना साधा खाना खाता  है........ इससे ये पता लगता है राजा को कही न कही धोका हुवा है..... सांबर चावल खाने वाले राजा हजारो करोडो का घोटाला क्यों करेंगे..........  .  आइये हम दर्शकों की इस बारे में क्या राय है जानते है...........अभी भी...... ५०.५०% दर्शक ये मानते है राजा ने घोटाला कीया है........ और बाकी ४९.५०% लोग मानते है ..........राजा ने घोटाला नही कीया....... उसे फसाया गया है...........यंहा हम .......पूरी ......रातभर राजा के साथ रहकर पलपल की जानकारी आपको देंगे रातभर हमारे साथ रहिएगा.......जेल में  राजा का मन लुभाने ....के वास्ते....CBI की तरफ से  कुछ इंतजाम कीया है...... वो हम ......आपको ब्रेक ...के बाद बताएँगे........

No comments: