Translate

Thursday, February 3, 2011

मै भी जेल में राजासाहब के साथ गिरफ्तार हुंवा हु ......

मै ठणठणपाल CBI जेल से  राजा के साथ.... जेल की  पलपल की खबर देने आज राजा के साथ जेल आ गया. मै जो आपको खबर दूँगा वो आपको किसी  न्यूज चनेल पर नही मिलेगी. इस खबर के प्रसारण के पुरे अधिकार पुरे १०० करोड़ में हमारे चैनल ने खरेदी किये है, साथमें राजा के जेल की २४ घंटे खबर आपको देनेके लिये मै भी जेल में राजासाहब के साथ गिरफ्तार हुंवा हु .......मै राजा की कोठी में ही रहूँगा......... आपको सच्ची खबर देने के लिये हम जेल में भी जा सकते है ये बात हमारे दर्शक ध्यान में रखे.........




 भारत के ६२ के प्रजासत्ताक वर्षकाल में राजा की गिरफ़्तारी यह इक महत्वपूर्ण अवसर है. भ्रष्ट्राचार बर्दाश नही कीया जायगा यह बात जनता तक पोहचाने के लिये ये गिरफ़्तारी जरुरी थी. कंही जाये मत जाईयेगा ... ब्रेक के बाद.......... हम फिर राजा साहब जेल में रात कैसे काटेंगे इसकी जानकारी..... हम रातभर आपको देते रहेंगे.
रात के १० बज चुके है..... राजा इस खास बनायीं गयी जेल में आरामसे बैठे थी. डॉक्टरों का इक दल अभी अभी राजा की पूरी चेकिंग करके गया है. राजा की तबीयत एकदम सामान्य है.... उनके दिल पर कोई बोझ नही है.... जेल में भी राजा शांत  बैठे है. मोबाईल क्रांति कराने वाले राजा ने कहा सत्य स्वातंत्र्य  के लिये गाँधी भी   जेल गये थे... ..मोबाईल क्रांति के लिये में जेल भी आ गया मगर मेने जो क्रांति की है.... मोबाईल की गूंज दूर तक पोहंचायी है वो अब रुकने वाली नही. ..........  आने वाली पिढी मुझे जेल डालने वालोंको कभी माफ़ नही करेगी.........और राजाने कहा INDIA में भ्रष्ट्राचार की गटरगंगा बह रही है हम सभी नेता उसमे नहाते है...... कर्णाटक में भाजपा के मुख्यमंत्री भी मेरे साथ नहा चुके है............. मगर किसी को जेल नही जाना पड़ा ... मै पिछड़ी जात का हूँ इस लिये मुझे जेल डाला गया है........जनता की अदालत में मै मुजरिम नही हूँ ये बात साबित होगी....... राजा साहब के घरसे खानेका डब्बा आया है देखिये कितना बड़ा टिफिन है..........  राजा के खिदमत में सबी CBI वालोंका भी
खाना भी .....  राजा के घरसे आया है सचमुच राजा राजा है जो सबका ख्याल रखता है...... चलो मे भी राजा के साथ खाना खाने जा रहा हूँ............ आप  रुके रहना  खाने के बाद फिर मिलेंगे................ब्रेक के बाद ....
--
Thanks & regard,

Thanthanpal,
Always visit:-
http://www.thanthanpal.blogspot.com/

No comments: