Translate

Monday, February 14, 2011

" ना चड्डी ना बनियान फिर भी मेरा भारत महान |"

ना चड्डी , ना बनियान, फिर भी मेरा भारत महान | 

साभार पोहंच  http://eksacchai.blogspot.com/2011/02/blog-post.html 
                                      " ना चड्डी ना बनियान फिर भी मेरा भारत महान |"

                          " नंगा कर दिया मुझे देश के नेताओं ने मिलकर ...एक रोटी की जरूरत है भले ही तन ढंकने के लिए कपडे ना हो ..इन कमीनों ने कपडे के साथ मेरी रोटी भी मुझसे छीन ली है, और फिर भी कहते है की " मेरा भारत महान " क्या ख़ाक महान और अगर है महान तो सिर्फ बैमानी में और घोटाले में |"







                         " जहाँ भ्रष्ट नेताओं की वजह से देश में ऐसे चित्र बढ़ रहे है वही पर इन नेताओं का स्विस बैंक अकाउंट मजबूत होता जा रहा है और बढ़ रहा है उनके अकाउंट का वजन ..हर गली ..हर ट्राफिक सिग्नल पर आपको ऐसे नज़ारे देखने को मिल रहे है वही पर नेता व्यस्त है भ्रस्टाचार में उनको फ़िक्र नहीं है भारत की इस समस्या पर मग़र फ़िक्र है तो सिर्फ अपनी खुर्सी की ..सत्ता की ,जिस देश का प्रधानमंत्री सिर्फ खिलोँना हो और उसके सामने ही उसी के ही मंत्री करोड़ों का घोटाला करते हो वो देश भला क्या तरक्की करेगा |"

                         " ये देश भी बड़ा ही अजीब है ..इस देश में आप किसी बड़े नेता की चापलूसी करो तो आप भी राष्ट्रपति बन सकते है, क्यों की गाँधीवाद में देश की जनता फस चुकी है और यही परिवार ने देश को बखूबी लुटा भी तो है ..अरे इस चित्र को ध्यान से देखो ये है इन भ्रस्टाचारी नेताओं के द्वारा बनाया गया हमारा भविष्य ..जो नंगा है और भूखा भी और इस शानदार भविष्य के लिए काफी महेनत की है कांग्रेस के इमानदार भ्रस्टाचारी नेताओं ने और खासकर गाँधी परिवार ने ..लोगों को गुटका ,तम्बाकू ,सिगरेट , या फिर ड्रग  का व्यसन होता है मग़र इस देश के आम आदमीयों को व्यसन है तो इन खून चूसनेवाले कीड़ों को अपने सर पे बिठाने का उनको गाँधी परिवार के सिवा कुछ दीखता ही नहीं है शायद और दिखेगा भी कैसे इस देश का इतिहाश कहे रहा है की जिसने भी इस देश को लुटा है उसीने ही इस देश पर राज किया है फिर चाहे वो अंग्रेज हो ...मुग़ल सम्राट हो ....या फिर ये इटालियन हो |"

                        " क्या मिस्त्र जैसी क्रांति की भारत को जरूरत है ? खैर छोड़ो भी मग़र इमानदार प्रधानमंत्री ..अपना इमान बेच कर सत्ता की लालच में चिपक के बैठा है जिसे कांग्रेस सबसे इमानदार प्रधानमंत्री कहेती है और लोग गूंगी गुडिया कहते है |"

                     " आतंकीयों की जेल से रिहाई और भारत देश को सच्चे दिल से चाहनेवालों को सजा मग़र भ्रस्टाचारी नेताओं का बाल भी बांका नहीं करनेवाली हमारी कानून व्यवस्था ..भला ऐसी व्यवस्था पर विश्वाश भी कैसे रखे जहाँ पर सिर्फ चोर ही छुट जाते है और बेगुनाह चक्की पिसते है , "सी.बी.आई" भी तो इन नेताओं के हाथ की कटपुतली जो है जहाँ गुजरात का विकाश पूरी दुनियां देख रही है वही पर "सी.बी.आई " गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ़साना चाहती है ..कांग्रेस की नजर से नरेन्द्र मोदी ख़राब है मग़र गुजरात की जनता की नजर से नहीं क्यों की मोदी ने गुजरात को दी है एक नयी तरक्की की दिशा, आज देश का कोई भी उद्योगपति गुजरात में अपनी फैक्ट्री चालू करना चाहता है ..जहाँ नरेन्द्र मोदी ने और नितीश कुमार ने गुजरात और बिहार को नयी तरक्की की दिशा दिखाई वहीँ पर कांग्रेस ने देश को उलटी तरक्की की राह दिखाई है ..जैसे भ्रस्टाचार और सबसे ज्यादा भूखे देश की लिस्ट में लगातार तरक्की ..है ना कमाल कांग्रेस का |"

                             "भाजपा ..एक ऐसी पार्टी है जिसे विरोध करना ही नहीं आता है , शायद इस पार्टी को विरोध पक्ष का मतलब ही नहीं मालूम और इसी बात का फायदा उठा रही है हमारी शाशित कांग्रेस पार्टी के भ्रस्टाचारी नेता और जहाँ कांग्रेस में भ्रस्टाचारी नेता है वहीँ पर भाजपा में भी ऐसे नेताओं की कमी नहीं है |"

                                                   " केंसर ग्रस्त भारत देश |"
                            " बिहार के कांग्रेस नेता ने फेशबुक पर लिखा था की रेल्वे के "टी.सी" ने उनसे पैसे लेकर उनको सिट दी जो की एक रिश्वत है और मुझे ये सब बदलना है "...मग़र प्यारे ..ये सब सिखाया किसने ? रिश्वत खाना और खिलाना ये भी तो कांग्रेस की ही देन है ..एक मामूली टी सी की बात वो फेशबुक पर लिख सकता है मग़र अपनी पार्टी के गंदे कारनामे और भ्रस्टाचार लिख नहीं सकता है भला ये क्या देश चलाएगा ?और क्या बदलेगा बिहार को ..भाई वहां नितीश को ही रहने दे कम से कम बिहार की जनता सुखी तो है |"

                            " आज भागना पड़ता है राहुल को ..मग़र अगर यही हाल रहा तो एक दिन हर आम आदमी के हाथ में एक डंडा रहेगा और हर डंडे पर एक नेता का नाम रहेगा | कभी गौर करना पुरे विश्व के सबसे भूखे देशों पर नजर रखने वाली संस्था पर आपको पता चल जायेगा की हम कहाँ जा रहे है तरक्की की और या फिर गहेरी खाई में ..फिर आप भी कहेंगे की "ना चड्डी , ना बनियान फिर भी मेरा भारत महान " |"   


1 comment: