Translate

Wednesday, September 28, 2011

भारत रत्न की तरह भ्रष्ट्र-रत्न पुरस्कार चालू किया जायेगा

शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पे मरने वालों का बाकी यही निशां होगा।' . तिहाड़ के दीवारों पर हर बरस लगेंगे भ्रष्ट्राचारियों के मेले ऐसी आज तिहाड़ जेल की हकीकत बन गयी है. भारत के सर्वधर्म समभाव की परंपरा सही मायने ने यंहा दिखाई देती है. ये जेल जात पात धर्म लिंग के आधार पर अपने यंहा रहने के लिये में कोई भेदभाव नही करता. हर कैदी यंहा दो वक्त के खाने पिने के साथ.दुनियादारी से सुरक्षित है . और अब तो किरणजी के कृपा से ये कुविख्यात जेल कैदी सुधारने की पाठशाला बन गया है. सर्वधर्म समभाव के साथ साथ सभी  राजकीय पक्ष नेता को भी यंहा ऐसे ही समभाव दृष्टी से देखा जाता है. जंहा DMK के राजा कानमोली , सपा के अमरसिंग , कांग्रेस के कलमाड़ी और भाजपा के कुलकर्णी जो आज ही तिहाड़ की छत्रछाया में आकर सब एक साथ आराम से रहेंगे. जल्द ही रेड्डी बंधू भाजपा भी यंहा पधारेंगे . यंहा कमी है तो सिर्फ राष्ट्रवादी कांग्रेस की .......मगर इनके डोन को पकड़ना मुमकीन नही नामुमकीन है..... साथ में एक न एक दिन सरकार उसे बाहर भेजने का आझाद करने का वादा पूरा करेगी इस भरोसे पर अंतक वादी संसद पर हमला करने वाला देश द्रोही अफजल गुरु भी यंहा आराम फरमा रहा है


कोर्ट की दया से इतने बड़े घोटाले का हिसाब किताब रखने के लिये कम्पूटर भी मिलेंगे. तबियत के बहाने घर का खाना भी मिलेगा. बीडी, शराब और शबाब , गांजा, नशीले पदार्थ जिस तरह थोड़े बहोत पैसे वालों को जेलर की कृपा से मिलते है, वो भी इन्हें यंहा सेव्हन स्टार लेवल सात सितांरा होटल के स्टैंडर की मिलेगी क्यों की इनके पास रुपयों की कोई कमी है ही नही. अब बताओ इंडिया में ऐसी जगह कंहा मिलेंगी??? जल्द ही 

भ्रष्ट्राचारी बेईमान कालाबाजारी सांसद बचाओ आंदोलन के. राजा के अध्यक्षता के निच्चे शुरू कीया जायेगा ... पहले आवो पहले पावो इस नित्ती के अनुसार और भ्रष्ट्राचार के दुनिया में तमाम वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने वाले राजा को ही ये अध्यक्षता मिलने वाले थी. बाकी सब पक्ष इस भ्रष्ट्राचार टीम मेंबर के पदसिद्ध सदस्य होंगे....... चार्टड अकाउंटंट और IT सेक्टर के तज्ञ लोगो को काम पर रखा जायेगा ताकी भविष्य मे कोई पकडे जा न सके...... जल्द ही टीम राजा राष्ट्रपति को मिलेगी.....और Non-governmental organization की स्थापना करने के लिए धर्मदाय आयुक्त से रजिस्ट्रेशन करके इस NGO संघटना को दी गयी वर्गणी दान को इनकोम टक्स माफ़ करने की व्यवस्था करेगी....... साथ में भ्रष्ट्रचारी के देशभर मेले आयोजित किये जायेंगे. उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा . भारत रत्न की तरह भ्रष्ट्र-रत्न पुरस्कार चालू  किया जायेगा. राजा कन्मोली और कलमाड़ी इन त्रिमूर्ति का १४ कैरेट सोने का मुमेंटो सत्कार मूर्ति को दिया जायेगा .

No comments: