Translate

Saturday, September 3, 2011

टीम इंडिया के खिलाडियों की तुलना गधे से....गधे के लिये शर्मनाक और बेहूदा है....



अभी अभी.......    यूरोप का मशहूर  अंतरराष्ट्रीय शहर हेग में जागतिक गदर्भ (गधा)  प्राणीमात्रा संघटना की बैठक हो गई. इसमे पुरे २३६ देश के गदर्भ सभासद हाजिर थे.... अमेरिकन गदर्भ संघटना के अध्यक्षजी ने इस बैठक में अध्यक्षता की .....और हाल ही में इंग्लॅण्ड के क्रिकेटपटू सभासद ने  भारत के क्रिकेटपटू को  गधा कहके जो....संबोधित कीया उसका कड़े लब्ज में निषेध कीया. आलसी कामचोर, सट्टेबाज बेईमान भारतीय क्रिकेटपटू को गधा  कहना ये पुरे  जागतिक गदर्भ प्राणिमात्र का अपमान है..... और यह सभा इसका कड़ा विरोध जताती है.... इंग्लॅण्ड के क्रिकेटपटू  तुरंत इसकी माफ़ी मांगे  या बुरे परीणाम का उन्हें कड़ा मुकाबला सामना करना पड़ेगा ऐसी धमकी गधा संघ ने दी है. ........अगर माफ़ी मांगी नही तो हम गदर्भ लार्ड्स स्टेडियम में घुस कर अपने लातों की फलंदाजी...... गेंदबाजी...... कर के दोनों देश के क्रिकेटपटू को जायबंदी करेंगे.  गधा ये प्राणी मेहनती, ईमानदार होता है. मगर कोई उसकी छेड़ निकालने लगा तो अपनी पिछली लातों का प्रसाद वो उसे देता है. इन में से एक भी गुण भारतीय खिलाडूओं में नही. ना तो वो बाल ठीक तरह से फेंकते है, ना बैट चलाते ना झेल पकड़ नहीं पाते , ऐसे कामचुकार मजदुर को   मेहनती गधे  के  साथ बिठाना ये अन्यायकारक है ...... फिर ये तुलना क्यों?...... ये कहते हुवे प्रव्रक्ताने भारतीय और इंग्लॅण्ड के क्रिकेटपटू की कड़ी निंदा की है...........  भारत के होली उत्सव मे तमाम क्रिकेट खिलाडी के सर पर गधे बैठ कर इन क्रिकेटपटू खिलाडियों क़ी बारात निकालने का संकल्प भी कीया गया....... और जल्द ही हेग के आंतरराष्ट्रीय न्यायलय में इनके खिलाफ मुक़दमा दर्ज होगा ये कहा. ..........  अपने संवाददाता के साथ................

2 comments:

Gangadhar Mute said...

Good.. सही फ़र्माया आपने..!

http://www.baliraja.com

Anonymous said...

Vikram Sharma · Friends with Sanjay Singh
Gadha sangh isliye virodh karta hai kyonki gadhe me ye buraiyan nahin hoti jo hamare dhurt, deshdrohi, kamchor, makkar cricketaron me hai. Ye sattebaj, sharabi, charitrahin, laundiyabaj hain. krantiveer