इन मासूम चेहरे देखकर ये बात सच लगाती है क़ी, छोटी-छोटी
खुशियाँ ही मिलकर एक बड़ी खुशी बनती है। इसलिए छोटी-छोटी खुशियों का आनन्द
लीजिए, बाद में जब आप उन्हें याद करेंगे तो वही आपको बड़ी खुशियाँ लगेंगी।
.......मगर इन मासूम बचों को क्या मालूम इंडिया क़ी महान सरकार का योजना आयोग इनकी
गरीबी क़ी व्याख्या करने मे ही परेशां है! अगर ये फोटो मोंटेकसिंग देखेंगे
तो ये इन मासूम बच्चों को करोडपति बताकर उनपर टैक्स लगा देंगे! सत्ताधारी और विपक्ष हमेशा क़ी तरह इस बात का राजनैतिक बवाल खड़े कराके खुद का स्वार्थ साधने मे मस्त है. और मिडिया नामक बन्दर को तो हाथ मे कोलित मिल गया और वो आग लगाने काम जोरशोर से करने मे लगा ! जय हो योजना आयोग क़ी जय हो!
No comments:
Post a Comment