Translate

Saturday, May 14, 2011

.. ... आज भी ये सुवर्ण का मोह आकर्षण

सत्ययुग रामायण काल से यही होते आ रहा है. राम जैसा आदर्श ईमानदार पति मिलने के बाद भी सीता को सोनेरी मृग का आकर्षण हुवा ही था. उसका नतीजा दुनिया जानती है. सीता का अपहरण ....... रावन के घर में कैद .... बदनामी.....राम-रावन युद्ध 
.. ... आज भी ये सुवर्ण का मोह आकर्षण , राम - रावन की लढाई बदनामी वनवास .... चालू ही है. सिर्फ पात्र बदल गये नाम बदल गये है. और आज के कलियुग में तो सीता को आदर्श , ईमानदार राम से ज्यादा बेईमान, भ्रष्ट्र रावन की आसक्ति हो गयी है. फिर भी विजय तो राम की  ही होनी है.

1 comment:

aruna said...

gold attracts women cause they feel secure and may be independent. but the power of gold-that is the money power is the root cause of of all evil and that is there with almost all. so...............