Translate

Sunday, April 8, 2012

.तो.......देशवासियों हो जाइये तैयार एक....आंतकवादी हमला झेलने को......


जब भी पाकीस्तानी नेता भारत की यात्रा करता है तब उसके कुछ ही दिनों के बाद भारत पर पाक अंतकवाद का हमला हो जाता है.......ये इतिहास का सत्य है .....तो....... देशवासियों हो जाइये तैयार  एक और खतरनाक आंतकवादी दहशदवादी जानलेवा हमला झेलने को.......इस हमले में आम आदमी ही मौत का शिकार होता है....नेता पर हमला न करने का करार इनमे हुवा है....  इस हमले के बाद फिर से मोमबतीयां जलेगी........इण्डिया गेट पर शबाना महेश भट्ट और कंपनी काली रिबिन बांधकर इंडिया गेट गेटवे ऑफ़ इंडिया पर मोर्चा निकालेगी.......सरकार पाक सरकार के पास  कड़े से  कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करेगा .......इस हमले के सबूत देने मनमोहन अमेरिकी यात्रा पर जायेंगे.......और आम आदमी रोजमरा की जिंदगी जीने के लिये सुबह ५'३० की लोकल पर लटकते हुवे काम पर जायेगा.......उसके पास दूसरा कोई विकल्प ही नहीं बचता.......और मिडिया......जोरजोर से चिल्लाएगा देखो आम आदमी हरा नहीं.....उसने हमले को कड़ा जबाब दिया.........इसे ही कहते है जनता की जीत जनता का  स्पिरिट ........हम हार नहीं........और फीर एक दिन सब शांत हो जायेगा........और .....पाक ऐक  नए हमल्ले की साजिश में..... एक और नए नेता को अमन और चेन की दुआ मांगते हुवे  भारत भेजेगा और...... हम फीर उसका छप्पन भोग की दावत देकर स्वागत करेंगे........जय हो जय हो 

No comments: