Translate

Wednesday, January 11, 2012

चापलुसी..... इसके शिवाय और क्या कहा जा सकता??? ......

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश मे होने वाले चुनाव को ध्यान मे रखते हुवे बसपा का चुनाव चिन्ह हाथी की मुर्तीया , कांशिरामजी और बहन मायावती के पुतले ढाकने का काम लाखो रुपये खर्च कर के शुरू किया....... इसे मूर्खता..... ,कॉंग्रेस की चापलुसी..... इसके शिवाय और क्या कहा जा सकता???   ......  नेहरू खानदान के पुतले, हर सरकारी कार्यालय मे लटकती हुवी इनकी तस्वीरे, इनकी मुर्तीयां,  काश्मीर से लेके कन्याकुमारी तक की नेहरू खानदान के नाम के  अवैध झुग्गीझोपडी के फलक ..........इस  पर कोई रोक लगायी नही......ये  कैसा महमद तुघलकी फैसला है.......क्या कानून सब को लागू नही होता....... जय हो!जय हो!!

No comments: