मुर्गी
किसी ने चुराई ...........
नेताओं
के बयान .......हमारे यहाँ के नेताओं का कोई भी बयान किसी व्यंग से कम नहीं होता...तभी
तो कहते हैं, कि जब नेता कानून बनता है तो वो मजाक बन के रह जाता है, और जब वो मजाक
बनाता है..तो वो कानून बन जाता है...
महात्मा गांधी – स्वतंत्रा के ६०
साल बाद भी मुर्गी चुराई जाती ये मेरे लिये बड़ी दुख:द घटना है . मै मुस्लमान भाई और
हिन्दुवों को अमन शान्ति बनाये रखने की अपील करतां हुं. इश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको
सन्मति दे भगवान.
लोकमान्य
टिळक
– देश में मुर्गी चोरी होती है , शासन को अक्कल है
या नही? शासन का माथा ठिकाने पर है क्या ?
आचार्य अत्रे :- गये १० हजार साल में ऐसी मुर्गी चोरी
हुवी नही, और अगले १० हजार साल में इस तरह की मुर्गी चोरी होंगी नही...............
बाळासाहेब
ठाकरे
– एक मुर्गी के लिये
इतना हंगामा हो रहा है ये बकवास है. कर्नाटक ने हमारा बेलगाम गये ६० साल से चुराया
है. इस लिये ये निक्कमी कांग्रेस सरकार कुछ नही क़र रही..... जय महाराष्ट्र
राष्ट्रपती
ताई
– इस तरह मुर्गी चुराई
जाना ये दुःख:द घटना है. हम कीसी भी चोरी के पक्ष में नही. ये चोरी की निंदनीय है.
मनमोहन
सिंग
– इस मुर्गी चोरी
की हम कड़े शब्द में निंदा करते है. आगे से इस तरह की चोरी का प्रयास हुवा तो
उसका करार जबाब देने के लिये हम तय्यार है. इस चोरी के पुरे दस्ताएवज अमेरिका
को देने के लिये जल्द ही मै खुद अमेरिका जा रहा हुं. मेरी ईमानदारी पर कोई शक ना करे.
पी.
चिदंबरम
- इस चोरी में टीम
आन्ना का हाथ है . ऐसी चोरीयों द्वारा लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाना हम बर्दाश्त नही
करेंगे. हम सबक सिखायेंगे .
दिग्विजयसिंह – मुर्गी चोरी
के पीछे संघ का हाथ है...... ये में दस्ताएवज के साथ पेश करूँगा.
अण्णा
हजारे
– मुर्गी चोर कौन
है?? ये, इस देश की जनता को अच्छी तरह मालूम है. आज अगर जनलोकपाल कानून होता तो ये
मुर्गी चोर नौकरशहा और मंत्री जेल में होते.
रामदेवबाबा
– भाइयो ओर बहनों हमें जिंदगी में कभी भी मास मछली व् अंडे
नही खाने चाहिए क्योंकि यह सबसे खतरनाक पाप है , आज से ही शाखाहारी बनने की कसम
खाए. अगर हम सब शाखाहरी बन गये तो मुर्गियां चोरी होती ही नही.
अटलबिहारी
वाजपेयी
– मुर्गी चुराकर हमारे सांप्रदायिक सौहार्द, शांति और भाईचारा में
अशांति पैदा करने की दुश्मन की चाल कभी कामयाब नही होंगी. सांप्रदायिक सौहार्द,
भाईचारे व धार्मिक सहिष्णुता का परिचय देकर हम यह साबित करेंगे कि भारत के नागरिक एक
हैं और एक रहेंगे।
अजित
पवार
– हां मैंने मुर्गी
चुरायी है. आपको जो करना है वो करो . जनता ने हमें इसी लिये बहुमत से विजयी कीया
है....आप मे है हिम्मत... मुर्गी चुराने की...... और गुन्हा मान्य करने की.....
लालू
प्रसाद यादव
– अरे मुर्गी थो चोरी हुई है न! मिल जायेगी| भेस थोडी है जो नीतीस के घर जायेगी||
राज
ठाकरे
– मराठी मुर्गी चुरानेवाला कोई माई का लाल अभी तक पैदा हुवा नही. ये मुर्गी चुराने
का काम UP बिहारी ही करते है , उन्हें महाराष्ट्र से निकाल देना चाहीये.
उद्धव
ठाकरे
– ये काम नारोबा राणे का ही है...... कोकण में कोम्बड़ी वडा
ये डीश के लिये मुर्गियां लगती है .
आर
आर पाटील
– इतने बड़े शहर में ऐसी बड़ी चोरीयां होती रहती है .. ऐसी चोरीयांकी वजह से ही बड़े
बड़े हादसे टल जाते है...
राहुल
गांधी
– कोंबडी चोर कौन है? जनता को मालूम है...दिल्ही ने उत्तर प्रदेश के जनता
के करोड़ों की मुर्गीया भेजी मगर लखनोऊ में जो हाथी बैठा है , वो चारा खाने की
बजाय मुर्गियां खा रहा है. हमें इस हाथी को घर बिठाना है.........
बराक
ओबामा
– ओह नो! आय कांन्ट..मैने इस मुर्गी चोरी पर पाक को कड़ी चेतावनी दी है.......
नारायण
राणे
– मुर्गी चुराने के लिये मै मुर्गा नही. मै तो खुर्सी चुराता हुं .....
मायावती – दिल्ही सरकार
दलीत और पिछड़े वर्ग के खिलाफ है. अब ये समाज जागृत हो गया है, असली मुर्गी चोर कांग्रेस
का नकाबपोश हमें उतरना है .
नितीन
गडकरी
– कसाब अफजल गुरु इन दामादों को बिरयानी खिलाने के लिये ही CBI ने मुर्गियां
चुरायी है.
कसाब
अफजल गुरु
ने कंहा हमारे बिरयानी के लिये मुर्गी चुरायी ये गलत खबर है.....फांसी का इंतजार क़र
क़र के हम रोज मर रहे है......हमें ऐसे वक्त मुर्गी खाना हमें अच्छा लगेगा क्या??? ये मुर्गी
हमारे नाम पर पोलीस ने ही चुराकर खायी होगी.....ऐसा हमारा शक है......
पोलीस कमिशनर ने कंहा हमने
बंदोबस्त बढा दीया है.... हाय अलर्ट जारी कीया है.....नाके नाके पर हर आदमी,
गाडियों की तलाशी ली जा रही है...... विमान तल के यात्रियों पर विशेष ध्यान
दीया जा रहा है ...... कंही मुर्गी चोर मुर्गी लेकर परदेस न भाग जाये........
सरकार
- मुर्गी चोरी की जाँच के लिये एक न्यायालयीन समिति का गठन कीया
जायेगा. जिसके
अध्यक्ष भूतपूर्व न्यायधीश होंगे. इस समिति के खर्चे के लिये आपातकालीन बजेट में से
१ करोड़ रुपये मंजूर कीये गये. अहवाल मिलते ही संसद में रखा जायेगा. जरुरत पड़ने पर
इस अहवाल की विशेष जाँच के लिये सांसदों की कमिटी गठन की जायेगी
आम आदमी ने कंहा इतने
रुपये में तो लाखो मुर्गियां पैदा कराने का कारखाना निर्माण कीया जा सकता था........
ऐसे वक्त क्या बयान देना
ये महेश भट्ट एंड शबाना आज़मी इन फ़िल्मी नौटंकी करनेवालों के ध्यान में नही आया...
इसी लिये उन्होंने काले कपडे पहन क़र मुहं पर काली पट्टी बांधकर हात में मेंणबत्ती
लेकर मूक मोर्चा गेट वे ऑफ इण्डिया पर निकाला.... .....और .......उधर…………………
TV पर ब्रेकिंग न्यूज चल रहा था..........
ब्रेकिंग
न्यूज ....... अभी अभी पता चला है की मुर्गी चोरी हुवी ही नही .......मुर्गी
का क्या हुवा...... मुर्गी कान्हां है....... मुर्गी गायब क्यों हुवी...... मुर्गी
की क्या हाल है ...... ये सिर्फ हमारे ही चैनल ने ढूंडा ....... ये न्यूज कीसी
चैनल पर आपको मिलेंगी नही. रुकिए....... कंही जाईयेगा मत......ब्रेक के बाद दिखायेंगे
उस मुर्गी का हुवा क्या...... देखते रहीये सिर्फ रात तक .......
............
ब्रेक के बाद हम फिर हाजिर हुवे.......उस मुर्गी क्या हुवा ......... हमारे जासूस रिपोर्टर
ने रात दिन मुर्गी के घर पर डेरा डाला और..............क्या ?........ उसे वंहा कोई
नया संदिग्ध मुर्गा नजर आया... वो मुर्गा हमारे देश का नही बल्कि हमारे दुश्मन
देश का यानी पाकिस्थान का था........ ये मुर्गा यंहा कैसे आया, उसका पासपोर्ट कंहा
का है......... वो इस मुर्गी के घर पर क्या क़र रहा इसकी जाँच करने पर........... मालूम
हुवा ..... वो मुर्गा हमारे देश की मुर्गी से शादी यानी निकाह रचाने यंहा आया
था.......... क्या हमारे देश में इस मुर्गी योग्य कोई मुर्गा नही था..........
हमारे देश में इस मुर्गे से ज्यादा खुबसूरत बड़े बड़े देसी मुर्गे शादी, निकाह के लिये
तय्यार थे मगर हमारी मुर्गी का दिल परदेसी मुर्गे पर आ गया ....... मिया बीबी राजी
तो क्या करेगा काजी वाली कहावत तो आपने सुनी होगी.........उस मुताबिक मुर्गा मुर्गी
की शादी हो गयी....... और ....दोनों इस वक्त ........स्विट्जरलैंड में हनीमून मना रहे
है......... हमारे देश के मुर्गों को इस शादी से बड़ा सदमा पोहंचा........की... वो
सवेरे बांग देना भी भूल गये.......... तो ये थी मुर्गी चोरी की सत्य कहानी..........
हमारे वार्ताहर से मुर्गी ने कंहाँ...... मैंने परदेसी मुर्गे से शादी की फिर भी........
मै भारतीय थी...... अब भी भारतीय हुं ........और भविष्य में भी भारतीय ही रहूंगी.........भारत
पर मुझे नाज़ है......इस शादी से दोनों देश की मित्रता बढ़ेगी इसका मुझे विश्वास है.......
. वन्दे मातरम जय हो.... कहते हुवे मुर्गी अपने मुर्गे के साथ .........ससुराल चली
गयी..............
No comments:
Post a Comment