Translate

Friday, December 30, 2011

लोकपाल को लटका दिया.....|

कसाब: जेलर,ये लोकपाल ने मुझसे भी बड़ा कोई
जुर्म किया है क्या ?.........जेलर: क्यूँ
क्या हुआ ?......कसाब: सरकार ने मेरे
को तो अभी तक नहीं लटकाया ,
उसको लटका दिया.....|

Thursday, December 29, 2011

जीत धर्म की ही होगी.


महान!!!!!!!!!! भारतीय सांसदीय के लोकशाही मंदीर में ही लोकशाही के रक्षक , भ्रष्ट्र,बेईमान नेता, नौकरशाही का  दुश्मन लोकपाल बिल का फिर कतल , गर्भपात हो गया है. कंस ने भविष्य में अपने को मारने वाले भांजे की डर से अपनी ही बहन के बच्चों का कतल कीया था; उसी तरह कांग्रेस भाजप और सब राजनैतिक दलों के  सोनिया , राहुल मनमोहन , सुषमा,  लालू मुलायम ममता इन सभी बेईमान भ्रष्ट्र अधर्मी ने नेताओं  ने मिलजुलकर भविष्य की डर ये गर्भपात कतल कीया.
 कंस के लाख प्रयासों के बाद भी उसे मारने वाले कृष्ण का जनम हो ही गया. और बेईमान भ्रष्ट्र कंस मारा  गया. ये इतिहास है. आज के भ्रष्ट्र बेईमान अधर्मी नेता ये इतिहास भूल गये और कंस जैसा बर्ताव करने लगे . ...   मौत के डर से गये चालीस साल से बारबार लोकपाल का कतल करने लगे. सत्ता संपत्ति के मगरुरी में जल्लोष करने लगे. ...... पर उन्हें ये मालूम नही की जनता की कोख में जनलोकपाल का बीज बो दीया गया है. आन्ना और आन्ना टीम ने  जनता की मन में इस जनलोकपाल बीज सक्षमतासे लगाया है . अब उसे उखाड़ क़र फेकने की ताकद कीसी भी भ्रष्ट्र अधर्मी नेता में नही. एक ना एक दिन मजबूत जनलोकपाल का निर्माण होगा ही. और कृष्ण ने जिस तरह कंस सहित कौरव का नाश कीया उसी तरह ये जन लोकपाल भ्रष्ट्र बेईमान नेताओं का नाश करेगा ही. तब कंहा गया था तेरा धर्म? इस सवालका  जबाब  इन नेताओं को देना पड़ेगा. और मरना ही पड़ेगा. यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थ्ससनमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्।। ये कृष्णजी कहके ही गये है. आज के अधर्म का नाश करने के लिये ही भगवान ने आन्ना और आन्ना टीम के रूप में जनम लिया है . जीत धर्म की ही होगी.         

मुहं मे महाराज और बगल मे मदिरा मदिराक्षी.

शिवसेना नेत्याच्या पत्नीच्या बारवर पोलिसांचा छापा. येथे देहविक्रयाचा व्यवसाय चालतो अशी खबर मिळाल्यानंतर पोलिसांनी कारवाई करून नऊ मुलींची सुटका केली. त्यातील दोन मुली अल्पवयीन आहेत..........उठता बसता शिवाजी महाराजांचे आणि मराठी माणसाचे नाव घेणाऱ्या शिवसेनेच्या अनेक नेत्यांचे मुंबईत बार आहेत .........पण तेथे हे धंदे सुद्धा चालतात आश्‍चर्य आहे.  बारचा परवाना माजी विरोधी पक्षनेते व शिवसेनेचे आमदार रामदास कदम यांच्या पत्नी ज्योती कदम यांच्या नावे आहे.  तसे कदम यांनी मान्य केले आहे. मुहं मे महाराज और बगल मे मदिरा मदिराक्षी. महाराज आम्हाला माफ करा.
मुंबईतील अनेक बार नेत्यांच्या नातेवाईकांच्या नावे आहेत. काही बारमध्ये त्यांची बेनामी पार्टनरशिप आहे. अंधेरीतील एका बारमध्ये काँग्रेस नेत्याची पार्टनरशिप असल्याची चर्चा आहे. काही दिवसांपूर्वी सांताक्रुझमध्ये संगीत बारवर कारवाई झाली होती, तो निहार ठाकरे यांच्या मालकीचा आहे. JAY HO !! JAY MAHARASHTRA !! JAY SHIVAJI !!

Monday, December 26, 2011

Amul known for its creative ads


December 13: Amul paid tribute to late cartoonist Mario Miranda in their new ad. The ad features the Amul girl with Miss Fonseca and Miss Nimbupani, who are Mario's well-known creations.

Mario, who was 85, died in Goa on Monday (December 12, 2011) after a prolonged illness. 

मुर्गी किसी ने चुराई ...........


मुर्गी किसी ने चुराई ...........
नेताओं के बयान .......हमारे यहाँ के नेताओं का कोई भी बयान किसी व्यंग से कम नहीं होता...तभी तो कहते हैं, कि जब नेता कानून बनता है तो वो मजाक बन के रह जाता है, और जब वो मजाक बनाता है..तो वो कानून बन जाता है...
महात्मा गांधीस्वतंत्रा के ६० साल बाद भी मुर्गी चुराई जाती ये मेरे लिये बड़ी दुख:द घटना है . मै मुस्लमान भाई और हिन्दुवों को अमन शान्ति बनाये रखने की अपील करतां हुं. इश्वर अल्लाह तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान.
लोकमान्य टिळक – देश में मुर्गी चोरी होती है , शासन को अक्कल है या नही? शासन का माथा ठिकाने पर है क्या ?
आचार्य अत्रे :- गये १० हजार साल में ऐसी मुर्गी चोरी हुवी नही, और अगले १० हजार साल में इस तरह की मुर्गी चोरी होंगी नही...............

Sunday, December 25, 2011

चीन के साथ लड़ाई मे संघ ने सेना के साथ...............

क्या आप जानते है,1962 में चीन के साथ लड़ाई मे संघ ने सेना के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर बहादुरी से सहयोग किया था और अपने 43 स्वंयसेवक का बलिदान दिया .
जिससे नेहरु ने संघ को गणतंत्र दिवस के परेड पर संघ को भी एक ताकत के तौर पर परेड मे आमंत्रित किया ..और.........
 जब दस हज़ार स्वंयसेवक अपने गणवेश मे कदम ताल करते हुए इंडिया गेट से गुजरे तो पूरे देश ने तालियों की गडगडाहट से उनका स्वागत किया

"जनसेवक" के भेस में नेता, देखो "लूटमार" मचाएगा.

हे रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा ,हंस चुगेगा दाना तुनका कौवा मोती खायेगा |मंदिर सूने -सूने होंगे भरी रहेंगी मधुशाला |राजा और प्रजा दोनों में होगी निस दिन खींचांतानी ,कदम-कदम पर करेंगे दोनों अपनी-अपनी मनमानी |अरे जिसके हाथ में होगी लाठी भैंस वही ले जायेगा i सीते बोलीं ” प्रभु क्या कलयुग में धरम -करम नहीं होगा ? प्रभु बोले धरम भी होगा करम भी होगा परन्तु शर्म नहीं होगी | जैसा हठ व् बेशर्मी ये मोजुदा सरकार दिखा रही है ,न भाषा पर नियंत्रण न उम्र का आदर भाव इसको देख कर चीन के थियानमन चौक की याद आ रही है | ............अन्ना रहेगा भूखा प्यासा और कसाब बिरयानी खाएगा।

Saturday, December 24, 2011

भ्रष्ट भारत माझा देश आहे


भ्रष्ट भारत माझा देश आहे । सगळे भ्रष्ट भारतीय माझे बांधव आहेत ।
माझ्या भ्रष्ट देशावर माझे प्रेम आहे ।
माझ्या भ्रष्ट देशातल्या लाचार आणि भाडखाऊ परंपरांचा मला अभिमान आहे ।
त्या भ्रष्ट परंपरांचा पाईक होण्याची पात्रता माझ्या अंगी यावी म्हणून मी सदैव प्रयत्न करीन ।
मी माझ्या भ्रष्ट नेत्यांचा, भ्रष्ट राजकारण्यांचा आणि भ्रष्ट नोकरशहांचा मान ठेवीन
आणि प्रत्येक लाचाराशी सौजन्याने वागेन ।
माझा भ्रष्ट देश आणि माझे भ्रष्ट देशबांधव      यांच्याशी निष्ठा राखण्याची मी प्रतिज्ञा करीत आहे ।
त्यांचे कल्याण आणि त्यांची समृद्धी ह्यांतच माझे सौख्य सामावले आहे ।
आंतरजाल वरून साभार..

देशभक्त हायकमाड की जय हो........

देखो..... देखो....... देखो...... आन्ना देशद्रोही है, इसका सबूत .......देखो..  १९८३ में आन्ना नानाजी देशमुख से मिले थे.  आन्ना और नानाजी का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो ये साबित करता है. जय हो..... जय हो....... देशभक्त हायकमांड  की  जय हो........
सोनियाने ने कहां आन्ना तो भूखे रहते है ,.......मगर खूब खाती है, टीम आन्ना ........., हम कहते है खूब खाती है हायकमाड और भुखी रह जाती है जनता.......आत्महत्या करती है.......जनता.

विद्या बालनचा डर्टी सिनेमा पाहीला हे तुम्ही विसरलात??

Uday Kshirsagar
सुप्रभात मित्रांनो.
आज नागपूर वरून वापस मुंबई ला वापस जाणाऱ्या व अधिवेशनात कोणत्याच समाजाच्या वर्गा साठी प्रश्न न विचारणाऱ्या व नुसते मजा मारून जाणाऱ्या आमदारांना लाज वाटो हि ईश्वरचरणी विशेष प्रार्थना.
thanthanpal says , हा आरोप आम्हास मान्य नाही. केवळ प्रश्न विचाण्याने प्रश्न सुटत नाहीत. म्हणुन आम्ही सिनेतारकांच्या अंधाऱ्या तीला लुटणाऱ्या सिनेजगताचा सखोल अभ्यास करण्या साठी विद्या बालनचा डर्टी सिनेमा पाहीला हे तुम्ही विसरलात?? या मुळे मिडिया ने सामान्य जनतेने आम्हास बदनाम केले टी गोष्ट वेगळी. आम्ही सिनेतारकांच्या प्रश्नाचा समस्येचा अभ्यास जनतेचा राग ओढवून केलाच की. आम्हास समजून घ्या . आम्ही सुद्धा मानव प्राणीच आहोत. आणि चौफुला वारंग फाटा पश्चिम महाराष्ट्रा तीळ वेगवेगळ्या खाजगी लावणी बैठकीला सुद्धा त्यांच्या समस्या दूर करण्यास जातोच की. या दुर्लक्षित कलावंतिणीना आम्हीच तर  उजेडात आणले हे लक्षात घ्या..........

Thursday, December 22, 2011

पिताजी, पहले आप बताइए, आप को ये अनोखा जवाब कहाँ से सूझा ?”

दैनिकभास्कर डॉट कॉम के हास्य सेक्शन के जोक्स को पाठकों ने हाथों हाथ लिया। साथ ही इन जोक्स को पाठकों ने खूब शेयर भी किया। साल 2011 में दैनिकभास्कर के सबसे चर्चित और पढ़े गए 10 जोक्स ये रहे-


1. सुहागरात में पत्नी का खुलासासुहागरात को पति :पत्नी से मैं शादी से पहले 10 औरतों के साथ सो चुका हूं। पत्नी replied "मुझे पता था जब कुंडली मिली है तो आदतें भी ज़रूर मिलेंगी "


2. दुल्हन को घूंघट में क्यूँ रखा जाता है ?दुल्हन को घूंघट में क्यूँ रखा जाता है ? सोचो … सोचो … सोचो … … सोचो … नहीं पता … ? ताकि किसी के मुंह से ये न निकल जाये …. अरे…. ये तो मेरी वाली है … !!!


3. सुहागरात को दूल्हे ने दुल्हन से पूछा:सुहागरात को दूल्हे ने दुल्हन से पूछा: आखिर तुम खिड़की से बाहर इस तरह कब तक झांकती रहोगी? दुल्हन- मेरी मां ने मुझे बताया था कि सुहागरात मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत रात होगी इसलिए मैं इस रात को इसके आखिरी पल तक निहारना चाहती हूं।


4. पति : मुझे शर्म आती है।पत्नी: अरे आप अली भाई की बीवी के जनाजे में नहीं गए? पति: मुझे शर्म आती है। पत्नी: अजीब आदमी हो, इसमें किस बात की शर्म। पति: अब किस मुंह से जाऊं? पहले भी अली भाई की दो बीवियों के जनाजे में जा चुका हूं। पर उन्हें एक बार भी अपने यहां बुलाने का मौका नहीं आया।


5. एक सुंदर लड़की ने एक अमीर बूढ़े आदमी से शादी कर लीएक सुंदर लड़की ने एक अमीर बूढ़े आदमी से शादी कर ली। उस लड़की की पड़ोसन ने उससे पूछा- आपने इनमें क्या देखा? लड़की बोली- एक तो इनकी इंकम और दूसरे इनके दिन-कम।


6. संता ने एक बेहद खूबसूरत और सेक्सी महिला को देखासंता ने एक बेहद खूबसूरत और सेक्सी महिला को देखकर क्या सोचा होगा ? ….. … … सोचो ….. ? … सोचो …. ? … … यही कि … काश ! ये मेरी माँ होती तो मैं भी इतना ही सुन्दर होता … !!!


7. पापा-पापा, कॉल-गर्ल किसे कहते हैं ?आठ साल के एक बालक ने एक दिन अपने पिता से पूछा—”पापा-पापा, कॉल-गर्ल किसे कहते हैं ?
सवाल सुनकर पिताजी चकरा गये हडबड़ा कर बोले–”बेटा वो……..वो ऐसा है, टेलीफ़ोन के जो कॉल सेंटर होते हैं ना, उन पर काम करने वाली लड़कियों को कॉल-गर्ल कहते हैं. लेकिन ये तो बताओ तुम्हे ये अनोखा सवाल कहाँ से सूझा ?” पुत्र ने पलट कर कहा –”पिताजी, पहले आप बताइए, आप को ये अनोखा जवाब कहाँ से सूझा ?”

8. संता की सुहागरातसुहागरात को संता confuse हो गया कि बीवी से क्या बात करे. आखिरकार बहुत सोचने-समझने के बाद बोला – “आपके घरवालों को मालूम है कि आप यहाँ मेरे साथ हो ?”

9. संता और बंता जंगल में घूम रहे थेसंता और बंता जंगल में घूम रहे थे। अचानक सामने शेर आ गया। बंता ने शेर की आंखों में मिट्टी फेंकी,और दौड़ने लगा और संता को भी दौड़ने को कहा। संता: मैं क्यों दौडूं,मिट्टी तो तुमने फेंकी है।

10. बीवी की तरह सेक्स करोगी?काल गर्ल ने बस स्टैंड पर खड़े संता जी से पूछा: चलता है क्या,सेक्स करेंगे। संता: जरूर,पर अगर मेरी बीवी की तरह करोगी तो? गर्ल: हां करूंगी लेकिन वो कैसे करती है? संता: मुफ्त में।