Translate

Sunday, March 24, 2013

भरे पेट बाते करना......नैतिकता की बाते करना आसन है .

भरे मनोरजन पार्क में कृत्रिम बारिश में भीगते हुवे ......... आर्टीफिशियल वाटर पार्क में पानी की बरबादी करते हुवे, मौज करते हुवे आम आदमी को होली पानी से मत खेलो कहना आसान काम है। पहले मुंबई और बड़े शहर में ये जो पानी की बरबादी हो रही है वो बंद करे फिर आम आदमी के त्यौहार के बारे में बिन काम की राय दे। अगर ये वाटर पार्क रेन डांस पार्क बंद हुवे तो शेकडो गाँव के लाखो जनता को पिने के लिए पानी मिलेगा। है आपमे ये हिम्मत????? की खुद का मनोरजन बंद करके, खेडे के आम आदमी को पिने के लिए पानी उपलब्ध कराये।।।। भरे पेट बाते करना , लोंगो को राय देना,  नैतिकता की बाते करना आसन है . पहले आप पानी की बरबादी करना बंद करो तो अकाल गिरेगा ही नहीं और आम आदमी को पानी भी आसानी से मिलेगा .... और  आपकी FB पोस्ट करके नकली समाजसेवा की समय बरबादी भी कम होगी।

No comments: