Translate

Friday, May 18, 2012

IPL के नौटंकी का जादू ख़तम हो गया

IPL के नौटंकी का जादू ख़तम हो गया इसीलिए अब जनता को लुभाने के लिए और मैदान की तरफ लेन के लिए घटिया हथकंडे IPL के स्वार्थी लोग अपना रहे है. उसमे से कुछ शाहरुख का शराब पीकर मैदान के सुरक्षा कर्मी के साथ तमाशा .  शाहरुख की हुई थी वानखेड़े पर बेइज्जती, जनाब ने लिया उसका 'बदला' राजद मुखिया लालू प्रसाद ने कहा है कि शाहरुख के खिलाफ लोगों ने दुश्‍मनी निकाली है। सुरक्षाकर्मी बीजेपी के लोग थे। IPL तमाशा: तो इसी बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शाहरुख खान के समर्थन में आ गई हैं। माल्‍या ने अमेरिकी युवती को बताया बदचलन, पत्रकार को दी गाली युवती की आपबीतीः मुझे किस करना चाहता था ल्यूक, अब मिल रही जान की धमकी. पोमर्शबैक पर एक अमेरिकी महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने लूक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कल रात वह मुझसे चिपक रही थी और बीबीएम पिन मांग रही थी। अगर वह उसका मंगेतर था तो वह होने वाली दुल्हन की तरह तो कतई बर्ताव नहीं कर रही थी।' आजाद ने कहा कि आईपीएल एक फिल्‍म की तरह है जिसमें ड्रामा, मारपीट, हिंसा जैसी घटनाओं को‍ दिखाया जा रहा है.'प्लेयर ने लड़की को छेड़ा, तो हम क्या करें' इंडियन प्रीमियर लीग ने बेंगलुरु के खिलाड़ी ल्यूक पॉमर्सबैश पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों से खुद को अलग थलग कर लिया... 'यह तो देश में फिर से गुलामी की स्थिति पैदा हो गई है। विदेशी आएगा, रेप करके जाएगा। एक खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी को थप्‍पड़ मारेगा। स्‍पॉट फिक्सिंग को दबाया जाएगा। इट हैपेंस ओनली इन इंडिया।'बैन के मसले पर जहां शाहरुख खान को राजनीतिक नेताओं का समर्थन मिला है, वहीं आईपीएल पर बैन की मांग भी तेज हो गई है...

ब्लैक मनी है आईपीएल में: ललित मोदी पूर्व कमिश्नर का मानना है कि सभी खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल नहीं करने से भ्रष्टाचार और ब्लैक मनी के सौदे बढे़ ...खेल मंत्री अजय माकन ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग पर कहा कि उन्होंने ईडी और आयकर विभाग से जांच की मांग की...........देखिये कंही भी खिलाडी के खेल रन आउट की खबरें नहीं है....पुरे पेपर में IPL के लफड़े की ही ख़बरें ज्यादा है........दुनिया झुकती है झुकाने वाला चाहिए.

No comments: