Translate

Wednesday, September 12, 2012

ये है मेरा इंडिया महान का सत्य.....

तू भ्रष्ट्राचार नहीं करता , तू चोरी नहीं करता, तू कालाबाजारी नहीं है, तू जाती-धर्मवादी नहीं है, तू रिश्वतखोर नहीं, तू किसीका चमचा नहीं, तू स्वातंत्र्यवादी है, तुझपर ईमानदारी का भुत सवार है, कॉमन वेल्थ , दूरसंचार कोयले के धंदे में तेरा कोई हाथ नहीं, तेरे हाथ काले नहीं हुवे, तू निधर्मी है, तू आचार , विचार, साहित्यकला स्वातंत्र्य का पुरस्कर्ता है, तू शहीदों का चाहता है, तू अनाज, दूध तेल में मिलावट नहीं करता, तू पानी,भूखंड, रेत , तेल, शराब और शबाब जिस्म-फरोशी माफिया नहीं, तू भ्रष्ट्र नौकरशाह या बेईमान राष्ट्रीय राजकारणी नेता या उद्योगपति , बेपारी नहीं, तू सोशल नेटवर्क साईट का इस्तमाल करता है, तू इंडियन नहीं भारतीय है, तू कांग्रेस विरोधी है, तू किसी पक्ष का कार्यकर्ता नहीं, तुने कोई कानून तोडा नहीं तू आम आदमी है...... तू इस देश का एक सच्‍चा नागरिक है........इसका मतलब तू देशद्रोही है , चल तुझे देश के खिलाफ साजिश करने के गुन्हा करने के कानून तहत देशद्रोही ठहराया जाता है .......और जेल में बंद कीया जाता है........
ये है मेरा इंडिया महान का सत्य

No comments: