Translate

Friday, August 17, 2012

मुझे ख़ौफ़ आतिशे-गुल से है कही ये चमन को जला न दे ||

मुंबई की दंगल फेसबुक, और सोशल नेटवर्क पर कॉमेंट्स, पोस्ट, फोटो उपलोड करनेवाले भारतीय जनता ने की है क्या?????

महिला पोलीस पर शर्मनाक हमला इन भारतीयोने किया क्या????

अमर जवान ज्योति पर हमला इन सोशल साईट वाले भारतीयोने किया क्या?????

मुंबई दंगल करनेवालों पर सक्त कार्यवाई मत करो ये हुकुम मुंबई पोलिस को क्या आम आदमी ने दिया था????

देश को नुकसान करने वाले बल्क SMS , MMS CLIPS क्या यह आम आदमी भेजता है????
क्या??? फेसबुक, सोशल नेटवर्क मोबाईल आने के पहले इस देश में धार्मिक, प्रांतीय, भाषिक दंगे फसाद नहीं होते थे??

गए ४० साल से आसाम में बांगलादेशी नागरिकों को बेकायदेशीर घुसाने की, रहने की, उन्हें वोटर कार्ड देने की हरकत क्या इन फेसबुक और सोशल नेटवर्क वालोने की??

देश को धर्म , जात, भाषा , प्रान्त में क्या इन सोशल साईट वालोने विभाजित किया????

देश में भ्रष्ट्राचार, बेईमानी, देश से गद्दारी क्या इन सोशल साईट का इस्तेमाल करने वोलों ने किया????

गए ६५ साल में किये हुवे पाप का भस्मासुर अब देश को ही जलाने चला तो इन पाप करनेवालों के होश उड़ गए......और.................

आज लोकसभा में इन पापों की जिम्मेदारी सब नेतावोने मिलकर इन सोशल नेटवर्क साईट पर डालने की कोशिश करते हुवे सोशल साईट पर नियंत्रण लाने की भाषा की , पाबंदी लगाने की भाषा की, सरकार ने आखिर बल्क SMS , MMS CLIPS पर पाबंदी लगा दी है. अपना अपयश, अपनी नाकामी , बेइज्जती छुपाने के लिए सरकार ने ये एक और गलत कदम उठाया है.....

आखिर यही सही है....हमें ख़तम करने के लिए आंतकवादी , दहशदवादी पाक की जरुरी नहीं......ये काम हमारे बेईमान भ्रष्ट्र नेता पाक से ज्यादा अच्छी तरह कर सकते है......

मेरा अज़्म इतना बलंद है कि पराये शोलों का डर नही||
 
मुझे ख़ौफ़ आतिशे-गुल से है कही ये चमन को जला न दे ||

चुप मत रहो, ईमानदारी से मत दो ......मतदान के दिन छुटी लेकर बाबा ,पीर, गुरु , मंदिर माजिद स्थल पर जाके सैर सपाटा करके देश बचने वाला नहीं....नहीं. ये पत्थर के भगवान्, उनके दलाल , धर्म के ठेकेदार आपको देश को जलाकर ख़तम ही कर देंगे....तब होश ठिकाने पर आके इस देश का कुछ फायदा नहीं होगा....और देश ही नहीं होगा तो आपका ज़िंदा रहना क्या काम का??????????????

No comments: