Translate

Thursday, October 11, 2012

क्यों की सोनिया ही इन भ्रष्ट्रचारीयों की GOD FATHER है

..............फिर भी गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे कहते है इन पर करवाई करे इतनी बड़ी ये बात नहीं........हम परिस्थिति पर नजर रखे हुवे है. हम मंदिर में  अन्दर जाकर ये अलगवादी , खुनी लोगोंका जो स्मारक बना है, वो तोड़ेंगे नहीं......हां कुछ अलगवादी गट सक्रीय हुवे है......ये कहते वक्त वो ये भूल गये की उनकी पार्टी की इण्डिया की पंतप्रधान इंदिरा गाँधी ने ही गोल्डन टेम्पल्स के अन्दर मिलट्री भेजी थी और अंतकवाद का खात्मा किया था.......शिंदे जैसे शिखंडी गृहमंत्री हो तो देश को बरबाद ख़तम करने के लिए पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश की जरुरत नहीं.......अमेरिका के चक्कर में अपने पंतप्रधान को तो इस अलगवाद से तो कोई संबंध नहीं ऐसा उनका बरताव है.........और बाकि सलमान खुर्शीद जैसे भ्रष्ट्र मंत्री जो विकलांग बच्चों के नाम पर आये फंडस में बेईमानी करके पैसा खाते है और इसीलिए अपने हायकमांड सोनिया के दामाद पर भ्रष्ट्राचार करने का आरोप हुवा  तो।।।। सोनियाके लिए जान देने को तैयार होते है.......मगर देश के लिए नहीं ....क्यों की सोनिया ही इन भ्रष्ट्रचारीयों की GOD FATHER है http://divyamarathi.bhaskar.com/article/NAT-money-being-collected-in-uk-for-khalistan-claims-terror-suspect-3909944-PHO.html?seq=2&HT5

No comments: