Translate

Saturday, October 13, 2012

मलाला यूसुफजई...पंतप्रधान होण्याचे ....ध्येय....

काल tv वर मलाला यूसुफजई ची मुलाखत पाहीली....अणि तिच्या हिम्मतीला, तीच्या नजरे समोर असलेल्या ध्येयाला साष्टांग दंडवत घातला......अवघ्या १४ वर्ष वयाची..... प्रेम कविता गाणी सिनेमा च्या स्वप्नमय जीवनात जगण्याच , धिंगाणा मस्ती करण्याच वय असताना 
ती चक्क राजकारणात जाऊन देशाची पंतप्रधान होण्याचे स्वप्न नव्हे ध्येय आपल्या समोर आहे हे खणखणीत पणे सांगते.......आपण राजकारणात आलो तरच आपल्या देशाची परिस्थिती सुधारू शकतो आणि मुलींच्या शिक्षणा करता काम करू शकतो या वर तीचा ठाम विश्वास आहे.....आपल्या कडील तरुण तरुणींच्या राजकारणा पासून दूर पळण्याच्या पार्श्वभूमीवर या बंदुकीच्या तोफेच्या गोळ्यांच्या आवाजातच जीवन जगणाऱ्या मलाल च्या रोखठोक विचारांचे कौतुक वाटते....... कदाचित या युद्धमय वातावरणा मुळे ती अधिक शक्तिशाली काटक झाली असावी....ज्या पाश्चिमात्य देशांनी पाकिस्तानच्या स्वात अफगाण खोऱ्यात दहशदवाद जोपासला तेच देश आता मलाला यूसुफजई वरील प्राणघातक हल्ल्याचा निषेध करत नार्काश्रू ढाळत आहेत.........ती लवकर बरी व्हावी या साठी ईश्वर , अल्लाह कडे प्रार्थना

Friday, October 12, 2012


Thursday, October 11, 2012

In short Indians call it " Banana Republic "

 In short Indians call it " Banana Republic "
Wintson Churchill statement proving to be correct.

क्यों की सोनिया ही इन भ्रष्ट्रचारीयों की GOD FATHER है

..............फिर भी गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे कहते है इन पर करवाई करे इतनी बड़ी ये बात नहीं........हम परिस्थिति पर नजर रखे हुवे है. हम मंदिर में  अन्दर जाकर ये अलगवादी , खुनी लोगोंका जो स्मारक बना है, वो तोड़ेंगे नहीं......हां कुछ अलगवादी गट सक्रीय हुवे है......ये कहते वक्त वो ये भूल गये की उनकी पार्टी की इण्डिया की पंतप्रधान इंदिरा गाँधी ने ही गोल्डन टेम्पल्स के अन्दर मिलट्री भेजी थी और अंतकवाद का खात्मा किया था.......शिंदे जैसे शिखंडी गृहमंत्री हो तो देश को बरबाद ख़तम करने के लिए पाकिस्तान जैसे दुश्मन देश की जरुरत नहीं.......अमेरिका के चक्कर में अपने पंतप्रधान को तो इस अलगवाद से तो कोई संबंध नहीं ऐसा उनका बरताव है.........और बाकि सलमान खुर्शीद जैसे भ्रष्ट्र मंत्री जो विकलांग बच्चों के नाम पर आये फंडस में बेईमानी करके पैसा खाते है और इसीलिए अपने हायकमांड सोनिया के दामाद पर भ्रष्ट्राचार करने का आरोप हुवा  तो।।।। सोनियाके लिए जान देने को तैयार होते है.......मगर देश के लिए नहीं ....क्यों की सोनिया ही इन भ्रष्ट्रचारीयों की GOD FATHER है http://divyamarathi.bhaskar.com/article/NAT-money-being-collected-in-uk-for-khalistan-claims-terror-suspect-3909944-PHO.html?seq=2&HT5

Wednesday, October 10, 2012

इंडिया का आज के हालत का यथार्थ चित्रण

  इंडिया का आज के हालत का यथार्थ चित्रण
*** जिस राज्य का राजा चोर हो, वहां प्रजा से ईमानदारी की अपेक्षा करना न्यायपूर्ण नहीं है। ***
एक बार एक चोर चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा गया। उसे राजा के सामने पेश किया गया। राजा ने उसे मौत की सजा सुना दी। फांसी का दिन निश्चित कर दिया गया। उस
दिन जब जल्लाद उसे लेने आए तो उसने कहा- मैं सोने की खेती करना जानता हूं। यदि मैं मर गया तो वह हुनर भी मेरे साथ ही खत्म हो जाएगा। जल्लादों ने यह खबर राजा को दी। राजा ने चोर को अपने पास बुलवाया और पूछा- बताओ कैसे की जाती है सोने की खेती? चोर बोला- महाराज, एक किलो सोने के सरसों जैसे दाने सुनार से बनवाकर मंगवा दीजिए और अपने ही राजमहल के प्रांगण में क्यारी बनाने की जगह मुझे बता दीजिए। जब तक सोने के दाने आएंगे, तब तक मैं क्यारियां तैयार कर लूंगा। चोर ने फावड़े से मिट्टी खोदी। फिर खुरपे और हाथों की सहायता से मिट्टी भुरभुरी की। इतने में सोने के दाने आ गए।

चोर ने राजा से कहा- मुझे अपने उस गुरु की बात याद आ गई जिनसे मैंने यह विद्या सीखी थी। चूंकि मैंने चोरी की है इसलिए मैं अपने हाथों से यह सोने के दाने नहीं बो सकता। सोने की खेती सिर्फ वही कर सकता है जिसने कभी चोरी या कोई गलत काम न किया हो। राजा शर्मिंदा होकर बोला- मैंने तो एक षड्यंत्र के तहत पहले राजा को मरवा कर राजगद्दी हथियाई थी, इसलिए मैं भी तो चोर हुआ। राजा ने एक-एक कर सभी मंत्रियों को बुलाया और सोने की खेती की शर्त बताई। लेकिन एक भी मंत्री ऐसा नहीं निकला जिसने कभी हेराफेरी न की हो। राजा चोर से बोला- यहां सभी चोर हैं इसलिए सोने की खेती नहीं हो सकती। राजा की बात सुनकर चोर बोला- जिस राज्य का राजा चोर हो, वहां प्रजा से ईमानदारी की अपेक्षा करना न्यायपूर्ण नहीं है।

Monday, October 8, 2012

रॉबर्ट वाड्रा सोनिया का दामाद है,

रॉबर्ट वाड्रा सोनिया का दामाद है,
रॉबर्ट सोनियाका ही नही पुरे कांग्रेस इंडिया का दामाद है.
हम रॉबर्ट वाड्रा से प्यार करते है,
वाड्रा की संपत्ति उसके धंदे पर हमें गर्व है.
हम सदा वाड्रा के आदर्श मार्गपर चलने कोशिश करेंगे.
मै सदा सोनियाजी,प्रियंका, रॉबर्ट उनके बेटा बेटी रेहन मिराया का 
पूरा सम्मान करूँगा,
और इन सबके साथ विनम्रता पूर्वक पेश आऊंगा.
वक्त आने पर इस सोनियाजी के परिवार के लिये में जान नौछवर क़र दूंगा.
मै सोनियाजी और उनके खानदान के प्रति सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा करता हुं,
सोनिया गाँधी और उनके दामाद के परिवार के
कल्याण एवं समृद्धि में ही मेरा सुख निहित है.
भारत मेरा देश है ......कभी कभी ............... 
मेरा अज़्म इतना बलंद है कि पराये शोलों का डर नही !
मुझे ख़ौफ़ आतिशे-गुल से है कही ये चमन को जला न दे !!
THANTHANPAL

Saturday, October 6, 2012

गल्लीत गोंधळ दिल्लीत मुजरा

अजितदादांचा राजीनामा........ याच रहस्य , गूढ २०१४ साली जेंव्हा महाराष्ट्राच्या विधानसभेच्या निवडणुकीचा निकाल लागेल तेंव्हाच  जनतेला समजेल..तो पर्यंत या राजीनाम्याची कारणे शोधणे, अजितदादांचा गेम कोणी केला या रहस्या भोवतीच सर्व चर्चा होत राहतील आणि......हिंदी सिनेमा प्रमाणे एक एक नाव  बाद होत जाईल......आणि  द एंड काय असेल हे आज फक्त म्हणजे फक्त शरद पवार साहेबच जाणून असतील......आणि साहेबांच्या मनात काय आहे हे खुद्द साहेबच सांगू शकणार नाही...
एक मात्र खरे....... गल्लीत गोंधळ दिल्लीत मुजरा या वगनाट्याचा प्रयोग महाराष्ट्रात तुफान रंगणार आहे...आणि महाराष्ट्रात शाहीर ,मावशी, राधा गवळणी, कीसन देवा,पेंद्या, नायक, राजा, राणी, राजपुत्र, प्रधान, खलनायक, हवालदार, शिपाई, राजपुत्री, कोतवाल, दिवाणजी, हुजर्या,  भालदार, चोपदार, दासी, नर्तीका, आणि... विदुषक-सोंगाड्या यांची कमी नाही ....आणि यात नवीन भर पडली ती म्हणजे पत्रकार आणि मिडीया..... शरद पवार यांच्या मनाविरुद्ध अजित पवार उपमुख्यमंत्री झाल्या मुळे पवार कुटुंबात कलह कधी होतो आपण ब्रेकिंग न्यूज सर्वात आधी कधी देतो या साठी मिडीयावाले  २०१० पासून व्ह्यूव  रचना करत आहेत .....आतील गोटातील खास बातम्या प्रसिद्ध करत आहेत.....

२०१४  पर्यंत कोणी कोणाचा कात्रज चा घाट केला.....काका विरुद्ध पुतण्या विरुद्ध बहीण  काका मला वाचवा .......उलट पुतण्या मला वाचाव ......... असे म्हणण्याचे सध्या महाराष्ट्रात दीवस आले आहेत......बघा नजदीक चा इतिहास .......बाळासाहेब काका पुतण्या मनसे-राज,  मुंढे काका पुतण्या धनंजय बघा जनता काय म्हणते???.....कोणाच्या बाजूने आहे.......????अजून ही ९९.९९ % जनता अजितदादांचे हे सर्व जरा चुकलेच...पाहत रहा कॉंग्रेस V/S राष्ट्रवादी कॉंग्रेस V/S भाजपा V/S शिवसेना V/S मनसे V/S आठवले V/S आंबेडकर V/S जनता  महाराष्ट्राचा जंगी सत्ता सामना २०१४.

Tuesday, October 2, 2012

आम आदमी तरफ से कुछ पंक्तियाँ .....


20 Oct 2011  -  Public (locked)
अरविन्द केजरीवाल पर हमला हुआ है ...इस पर आम आदमी तरफ से कुछ पंक्तियाँ .....

मै सच बोलने से डरता हूँ,
क्यों की मेरा इक परिवार है,
और मुझे रोटी कमाना है,
मै कमजोर नहीं हूँ, मजबूर हूँ .
ये मज़बूरी बस मेरी नहीं,सबकी है.
मै सच बोलने से डरता हूँ,
इसलिए लोग मुझे लूट लेते है,
मेरे खून को चूस लेते है,
और जब कुछ बोलता हूँ,
तो जेल में ठूस देते है.
मै सच बोलने से डरता हूँ,
इसलिए मेरे सामने क़त्ल होते है,
बलात्कार और भ्रष्टाचार होते है,
मै डरपोक नहीं हूँ,दहशत में हूँ,
मै ही नहीं ये सारा देश.
मै सच बोलने से डरता हूँ,
क्यों की मै आम आदमी हूँ,
और मेरे में यातना सहने की ताकत नहीं,
झूठ और प्रपंच का सहारा नहीं है मेरे पास,
इसलिए सह लेता हूँ,मै ही नहीं सभी चुपचाप.......

Monday, October 1, 2012

भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत की और कदम बढ़ाये......

आज अरविंद केजरीवाल नये  राजकीय पक्ष का निर्माण करनेवाले है......उन्हें बहुत बहुत शुभकामनायें .....आप भी उन्हें शुभकामनायें दे!!!!भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत की और कदम बढ़ाये......
 मै नहीं समझता  आज के भ्रष्ट्र माहौल में आज उन्हें सरकार बनाने इतनी कामयाबी मिलेंगी....,मगर...........जब १०-१५ खासदार वाले प्रादेशिक पक्ष संसद में सरकार को ब्लैक मेल करके खुद भी बेईमानी भ्रष्ट्राचार का हिस्सा बन जाते है ......
तो... अरविंद केजरीवाल के पार्टी के २५-५० खासदार संसद में आकर जरुर भ्रष्ट्राचार , बेईमानी के खिलाफ आवाज उठाएंगे और  सरकार को ब्लैक मेल करके ईमानदारी के रास्ता अपनाने को जरुर मजबूर करेंगे....
और संसद में आके देखो और फिर भ्रष्ट्राचार, बेईमानी के खिलाफ बात करो ये बयान करनेवाले कपिल सिब्बल डिग्गी जैसे भ्रष्ट्र नेतावों के मुहं बंद होंगे.....