Translate

Saturday, June 29, 2013

सलाम नेगी जी को !!


उनकी पैंट और कमीज में जेबें नहीं होती हैं, जेब नहीं होगी तो रिश्वत भी रखने में दिक्कत होगी,
इंडिया के सभी पुलिसवाले , सरकारी बाबू , नेता का ड्रेस , पहनावा कानूनन ऐसा बिना जेब वाला बनाना चाहिए .ये है उत्तराखंड पुलिस के काबिल और ईमानदार इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर नेगी जी की खूबियों के बारे बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनकी पैंट और कमीज में जेबें नहीं होती हैं, जेब नहीं होगी तो रिश्वत भी रखने में दिक्कत होगी, इसलिए न खुद रिश्वत लेंगे और न किसी को लेने देंगे, उत्तराखंड की जनता नेगी जी के अच्छे कार्यकाल को कभी भुला नहीं पायेगी।
बनारसी मस्ती के बनारस वाले
सलाम नेगी जी को